कोरोना संक्रमण के 38 मामलों की पुष्टि, 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज बंद; बॉम्बे हाई कोर्ट में अब सिर्फ दो घंटे होगा काम

मुंबई. देश में सबसे ज्यादा कोरोनावायरस संक्रमण के मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। यहां 38 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सोमवार को उद्धव सरकार ने पूरे प्रदेश में स्कूल-कॉलेज को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है। हालांकि, 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं चलती रहेगी। इसके साथ ही, 19 जिलों की 1570 ग्राम पंचायतों में 29 मार्च को होने वाली वोटिंग को भी तीन महीने के लिए टाल दिया गया है। मुंबई में सिद्वि विनायक मंदिर को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है।


वहीं, मुंबई पुलिस ने विदेशी या घरेलू पर्यटन स्थलों पर ग्रुप यात्रा कराने से टूर ऑपरेटरों को रोकने के लिए धारा-144 लागू कर दी है। बॉलीवुड ने भी सभी तरह की शूटिंग को 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया है। इसमें टीवी सीरियल और सिनेमा दोनों की शूटिंग शामिल है। इससे पहले 13 मार्च को राज्य के पांच बड़े शहरों- मुंबई, पुणे, ठाणे, नासिक, पालघर और औरंगाबाद में स्कूलों को बंद किया गया था। 


बॉम्बे हाई कोर्ट में सिर्फ दो घंटे होगा काम 
बॉम्बे हाई कोर्ट और इसकी खंडपीठ नागपुर, औरंगाबाद और गोवा में 17 मार्च से सिर्फ दिन में केवल दो घंटे तक काम होगा। हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार एस बी अग्रवाल ने कहा कि कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बी पी धर्माधिकारी और अन्य वरिष्ठ न्यायाधीशों की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है।
 


महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 38 मामलों की पुष्टि 
सोमवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि कोरोना पीड़ितों की संख्या राज्य में बढ़कर 38 पहुंच चुकी है। इनमें सबसे ज्यादा 16 मामले पुणे में हैं। वहीं, मुंबई में 8, नागपुर में 4, यवतमाल में 3, नवी मुंबई में 3, ठाणे, कल्याण, अहमदनगर और औरंगाबाद में एक-एक मामले सामने आए हैं। ताजा मामला यवतमाल जिले का है। यहां दुबई से लौटे व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है।


नियम तोड़ने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
पुलिस उपायुक्त प्रणय अशोक ने कहा, "हमने कोविड-19 (कोरोनावायरस) को फैलने से रोकने के लिए सीआरपीसी की धारा-144 लगाई है। यह टूर ऑपरेटरों को लोगों के समूह को किसी भी यात्रा पर ले जाने से रोकेगा।"  उन्होंने कहा, "यह मानव जीवन और सुरक्षा को खतरे में डालने से रोकने के उद्देश्य से एक बहुत ही कारगर आदेश है। यह 31 मार्च तक लागू रहेगा। इससे सीआरपीसी की धारा 144 के तहत जारी होने वाले नियमित आदेश को लेकर भ्रमित नहीं होना चाहिए।" उन्होंने कहा, "अगर कोई ऑपरेटर लोगों को यात्रा पर ले जाना चाहता है तो उसके लिए उसे पुलिस आयुक्त के कार्यालय से इजाजत लेनी होगी।"



बॉलीवुड में फिल्म निर्माण पर 31 मार्च तक रोक
मुंबई में फिल्म निर्माण की सारी गतिविधियां कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए 31 मार्च तक रोक देने का फैसला लिया गया है। इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (इम्पा), वेस्टर्न इंडिया फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (डब्लूआईएफपीए), इंडियन फिल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर्स काउंसिल (आईएफटीपीसी), इंडियन फिल्म एंड टीवी डायरेक्टर्स एसोसिएशन (इफ्टडा) और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एमप्लाईज (एफडब्लूआईसीई) की रविवार में मुंबई में हुई संयुक्त बैठक में कोरोना कोविड 19 वायरस के भारत में लगातार फैलते जाने की स्थिति पर चर्चा की गई। चर्चा के दौरान सभी संगठनों के प्रनितिधियों ने ये माना कि इन हालत में शूटिंग जारी रखना ठीक नहीं है क्योंकि हर फिल्म, टीवी या वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान सैकड़ों लोग तक एक साथ मौजूद रहते हैं।


95 संदिग्ध मामले दर्ज किए गए
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों में कोरोना वायरस के 95 संदिग्ध मामले दर्ज किए गए। स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा, 'महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है। वह रूस और कजाखिस्तान की यात्रा करके लौटी थी। उसे औरंगाबाद में धूत अस्पताल में रखा गया है।' इनकी रिपोर्ट जांच के लिए भेजी गई है। रिपोर्ट आने के बाद ही संक्रमण को लेकर स्थिति साफ होगी।


पुणे में 16 पहुंचा कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा
पिंपरी-चिंचवाड़ के नवीनतम मामले के साथ पुणे में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 16 हो गई है। पुणे के कलेक्टर नवल किशोर राम ने रविवार को कहा, 'उस व्यक्ति को नायडू अस्पताल में 14 मार्च को भर्ती कराया गया था। राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान पुणे से उसके लार के नमूने की रिपोर्ट आई है जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई है। व्यक्ति का इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर है।' स्वास्थ्य विभाग के बयान के अनुसार उस व्यक्ति ने 23 फरवरी और 3 मार्च के दौरान जापान और दुबई की यात्रा की थी। 


Popular posts
कोरोना का डर / जांच में नेगिटिव हुए लोगों को महाराष्ट्र सरकार ने 14 दिनों के लिए किया होम क्वारंटाइन, पहचान के लिए हाथ में लगाएं खास निशान
Image
पटना / आईजीआईएमएस में मरीज ने रजिस्ट्रेशन फाॅर्म पर लिखा कोरोना, डॉक्टर से लेकर मेडिकल सुपरिंटेंडेंट तक रहे परेशान
Image
क्रेडिट कार्ड धारकों को 3 महीने की छूट की अवधि में न्यूनतम भुगतान करना होगा वरना पेनल्टी लगेगी
Image
कोरोना का साइड इफेक्ट / सिर्फ 8 दिन में बना डाली नकली सैनिटाइजर बनाने की फैक्ट्री, कई लाख का माल बरामद
Image
 राज ठाकरे ने कहा- अगर तब्लीगी जमात में शामिल लोग बदतमीजी करें तो इन्हें गोली मारो
Image